पृष्ठभूमि
मनुष्य की जीवन यात्रा को सरल बननेवाली आर्थिक, राजनीतिक, वैज्ञानिक, और सामाजिक उपलब्धियाँ सभ्यता है । जब सभ्यता की बात करते हैं तो इसे एक वृहद पैमाने पर देखते हैं जैसे कि पश्चिमी सभ्यता, पूर्वी सभ्यता, भारतीय सभ्यता, यूरोपीय सभ्यता, रोमन सभ्यता, आदि ।