संस्कृति का संबंध संस्कार से है । जीवन को सुंदर बनाने के लिए मानव द्वारा किया जाने वाला बौद्धिक प्रयास संस्कृति है । संस्कृति किसी सभ्यता का मूल तत्व होता है । व्यक्तित्व को समृद्ध और परिष्कृत करनेवाला दर्शन, चिंतन, आकलन, साहित्य आदि का संबंध संस्कृति से है । मानव जीवन को अप्रत्यक्ष रूप से समृद्ध बनानेवाली आध्यात्मिक, नैतिक, बौद्धिक और मानसिक उपलब्धियां संस्कृति है । इसीलिए जब हम जीवन मूल्यों, सिद्धांतों, आदर्शों, रीति-रिवाजों एवं प्रथाओं आदि की बात करते हैं तो इसको संस्कृति कहते है ।