cKlear कुरु वंश

द्वापर युग

कलियुग की शुरुआत में लिखा गया महाकाव्य महाभारत, द्वापर युग के २४०० वर्षों का उल्लेख करता है[1] । इसलिए, हम २४०० वर्षों का द्वापर युग मान सकते हैं और इसकी अवधि ५५७७ - ३१७७ BCE पूर्व के आसपास तय कर सकते हैं ।

दुष्यंत

आदि पर्व के अनुसार - भरत, राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र थे और इस प्रकार क्षत्रिय वर्ण के चंद्र वंश के वंशज थे ।

भरत

चक्रवर्ती भरत तत्कालीन जम्बूद्वीप कहे जाने वाले अनेक देशों के शासक थे । उन्हीं के नाम पर भारत का नाम भारतवर्ष पड़ा ।

श्री कृष्ण

श्री कृष्ण का जन्म श्रावण मास में अष्टमी की आधी रात्रि के आसपास हुआ था । उस समय चंद्रमा वृषभ नक्षत्र के पास था । यह विवरण कृष्ण के जीवन काल की घटनाओं के विवरण के साथ मेल खता है, अर्थात् महाभारत, हमें कृष्ण के जन्म की सटीक तिथि को जानने में सहायक होता है । यह विवरण इंगित करते हैं की श्री कृष्णा का जन्म २७ जुलाई ३११२ BCE को हुआ था ।

इस युग में भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर कंसादि दुष्टों का संहार किया और महाभारत के युद्ध में गीता का उपदेश दिया ।

महाभारत

महाभारत के युद्ध की शुरुआत १३ अक्टूबर ३१३९ BCE हुई थी ।


संदर्भ

  1. The Chronology of India, Vedveer Arya. Manu to Mahabharata, Page 207. https://dokumen.pub/the-chronology-of-india-from-manu-to-mahabharata
  2. Art of Living, Facts About Mahabharata. https://www.artofliving.org/in-en/culture/reads/amazing-facts-of-mahabharata
  3. Art of Living, Facts About Krishna. https://www.artofliving.org/in-en/culture/amazing-india/facts-about-lord-krishna